15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमारतों व फ्लैटों के म्यूटेशन के लिए कैंप लगायेगा निगम

महानगर में एक बार फिर कॉमर्शियल व नॉन कॉमर्शियल इमारतें व फ्लैटों का म्यूटेशन किये जाने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर कैंप लगाया जायेगा.

संवाददाता, कोलकाता

महानगर में एक बार फिर कॉमर्शियल व नॉन कॉमर्शियल इमारतें व फ्लैटों का म्यूटेशन किये जाने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर कैंप लगाया जायेगा. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि कॉमर्शियल व नॉन कॉमर्शियल इमारत व फ्लैट के म्यूटेशन से पहले कोलकाता नगर निगम की ओर से सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के जरिए यह जानने के कोशिश की जायेगी की महानगर में कितने ऐसे इमारत व फ्लैट तैयार किये गये हैं, जिनके पास म्यूटेशन नहीं है. शनिवार को निगम के टॉक टू मेयर कार्यक्रम में 129 नंबर वार्ड के एक व्यक्ति ने फोन कर मेयर को बताया था कि वह जिस इमारत में रहते है उसका एक हिस्सा कॉमर्शियल जबकि दूसरा हिस्सा नॉन कॉमर्शियल है. यहां अधिकांश के पास म्यूटेशन सर्टिफिकेट नहीं है. ऐसे में मेयर ने बताया कि निगम का कर मूल्यांकन और बिल्डिंग विभाग साथ मिलकर एक नोटिस जारी करेगा. इसके बाद उक्त सर्वे को कराया जायेगा. इसके बाद कॉमर्शियल या नॉन कॉमर्शियल इमारतों के लिए कैंप कर म्यूटेशन सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा. मेयर ने कहा कि हम चाहते हैं कि कोलकाता में एक छटाक भूमि भी म्यूटेशन से वंचित ना रह जाये.

एडेड इलाके में रहनेवाले लोगों का होगा एक पता

मेयर ने टॉक टू मेयर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मेयर ने बताया कि कोलकाता के एडेड एरिया यानी 100 से 144 नंबर वार्ड में रहने वाले लोगों के पास दो एड्रेस है. पोस्टल एड्रेस और निगम का पता दो अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान निकालने के लिए पहले निगम अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. कहा कि डाक विभाग के मदद से जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel