कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी नयी अधिसूचना के खिलाफ शनिवार को एआइटीयूसी द्वारा समर्थित परिवहन संगठन पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति के बैनर तले परिवहन संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर दो बजे सियालदह रिलायंस मार्केट के सामने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर टैक्सी परिचालन में कॉर्पोरेट कंपनियों को प्रवेश नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना का हम विरोध करते हैं. इसके विरोध में हमारे संगठन ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर इसे जल्द से जल्द रद्द करने का आह्वान किया है.
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2025 को पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग के सचिव की अधिसूचना के पैरा-2 को वापस लेने की मांग हो रही है. टैक्सी संगठनों के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गयी तो फरवरी में टैक्सी ऑपरेटर कानून तोड़ो आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है