कोलकाता.
कूचबिहार के माथाभांगा के छट खटेरबाड़ी इलाके में गुरुवार को भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) के साथ मारपीट और जूतों की माला पहनाने की घटना सामने आयी है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक, भाजपा के बीएलए-2 जब इलाके में पहुंचे, उस समय तृणमूल कांग्रेस के बीएलए-2 भी वहां मौजूद थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक रूप ले ली. माथाभांगा के भाजपा विधायक सुशील बर्मन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि तृणमूल को अब हार का डर सता रहा है, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ रहे हैं. राज्य में भय का वातावरण बनाया जा रहा है, लेकिन जनता इसका जवाब देगी. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के जिला नेतृत्व ने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. उनका कहना है कि पार्टी का इस घटना से कोई संबंध नहीं है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

