पूजा आयोजक सजल घोष के समर्थन में उतरे भाजपा के पूर्व सांसद
प्रतिनिधि, बैरकपुरसंतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर छिड़े विवाद के बीच भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को सख्त चेतावनी दी और पंडाल आयोजक सजल घोष के समर्थन में उतर आये. सिंह ने कहा कि यदि संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा को रोका गया, तो पूरा बंगाल जलेगा. पंडाल के खोले जाने तथा उसके संचालन को लेकर भाजपा पार्षद और पूजा समिति के महासचिव सजल घोष ने प्रशासन और राज्य सरकार पर कोलकाता पुलिस के माध्यम से पंडाल बंद कराने की साजिश रचने के आरोप लगाये हैं. उल्लेखनीय है कि उक्त दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सजल घोष इस पूजा का नेतृत्व कर रहे हैं और उनकी कोशिशों को नाकाम करने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि यदि पूजा पर रोक लगायी गयी, तो विरोध स्वरूप ममता के नाम से काला पताका लगाकर पूजा बंद कर देंगे और हजारों-लाखों लोग सजल घोष के साथ खड़े होंगे. सिंह ने साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए इसे मां-बहन के सम्मान से जोड़कर पेश किया. यही नहीं, सिंह ने राज्य सरकार पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों को सेफ पासेज देने का भी आरोप लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

