संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा पंडाल में लाइट-साउंड पर पुलिस को आपत्ति
आयोजक सजल घोष का आरोप- पूजा में खलल डाल रही पुलिस
पुलिस बोली– सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं
संवाददाता, कोलकाता
उत्तर कोलकाता के सियालदह इलाके में स्थित संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर विवाद बढ़ गया है. भाजपा पार्षद और पूजा समिति के मुख्य आयोजक सजल घोष ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस पंडाल संचालन में बाधा डाल रही है. इस साल पंडाल की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है और इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. सजल घोष ने कहा, “अगर पुलिस द्वारा उत्पन्न ये परिस्थितियां जारी रहीं, तो पूजा करना संभव नहीं होगा.हमने यहां तक विचार किया है कि यदि पूजा बंद करवायी गयी, तो दुर्गा प्रतिमा को काले कपड़े से ढककर विसर्जन कर देंगे.” सवाल लाइट और साउंड शो को लेकर उठे हैं. घोष ने कहा कि पंडाल के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है और श्रद्धालुओं के प्रवेश में बाधा आ रही है. जहां आम तौर पर पांच मीटर चलकर पंडाल तक पहुंच सकते हैं, वहां अब तीन से साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. वहीं, भाजपा नेता सजल घोष के आरोपों को कोलकाता पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया. पुलिस ने स्पष्ट कहा कि लोगों की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा.
पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा, “भीड़ प्रबंधन हमारी प्राथमिकता है. अगर भीड़ एक जगह ठहरती है तो पीछे से दबाव बढ़ने पर दुर्घटना हो सकती है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहें.” वहीं, संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर छिड़े विवाद के बीच भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को सख्त चेतावनी दी और पंडाल आयोजक सजल घोष के समर्थन में उतर आये. सिंह ने कहा कि यदि संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा को रोका गया, तो पूरा बंगाल जलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

