हो रही लाइव निगरानी
कंट्रोल रूम में व्यवस्था का जायजा लेते रेल अधिकारी.
संवाददाता, कोलकाता
दुर्गापूजा दौरान यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से सियालदह मंडल में वार रूम बनाया गया है. त्योहारों के सबसे व्यस्त समय में भी यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए वार रूम से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे निगरानी रखेंगे. शनिवार को सियालदह मंडल के डीआरएम राजीव सक्सेना ने वार रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निशा-निर्देश दिये. वार रूम में पूरे मंडल में स्थापित 2,200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से एकीकृत लाइव निगरानी होगी. यहां लाइव वीडियो फीड एकीकृत रूप से उपलब्ध होगा. जिसे वीडियो सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से जोड़ा गया है. ये कैमरे 12 अलग-अलग क्लस्टरों से जुड़े हैं, जो महत्वपूर्ण स्टेशनों और रेल खंडों की कवरेज करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

