तीन महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती – आत्महत्या की वजह बनी पहेली
कल्याणी. उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थाने के सैप बटालियन नंबर 2 में तैनात कांस्टेबल बिभास घोष ने ड्यूटी के दौरान अचानक अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली. घटना नाका चेकिंग की उस चौकी पर घटी, जो गोपालनगर के 10 मील इलाके में स्थित है. 88 वर्षीय विभाष घोष का घर नदिया जिले के कृष्णानगर के कोतवाली थाना अंतर्गत बिष्णुपुर गांव में है. उनके सहकर्मी इस बात को लेकर हैरान हैं कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश क्यों की.
नशीले पदार्थों की लत और मानसिक अवसाद की जांच में जुटी पुलिस
परिवार के अनुसार, विभाष की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं. लेकिन कोई यह समझ नहीं पा रहा है कि इस हाल में उन्होंने यह कदम क्यों उठाया. वह जमाईषष्ठी के लिए भी गये थे. घटना के तुरंत बाद साथियों ने उन्हें बनगांव उपजिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि विभाष पिछले कुछ समय से नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उन्होंने किसी मानसिक अवसाद या तनाव के चलते आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है