असम में पीएम मोदी ने लिया घुसपैठियों को उखाड़ फेंकने का संकल्प
एजेंसियां, मंगलदोई/नुमालीगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग और गोलाघाट जिलों में आयोजित जनसभाओं के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उसे घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों का संरक्षण देने वाला दल करार दिया. मंगलदोई में हजारों लोगों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस भारतीय सेना का नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों का समर्थन करती है.’ प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार किसी भी हालत में असम की भूमि पर अवैध कब्जा करने और राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने की साजिश को कामयाब नहीं होने देगी. पीएम ने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार भारत रत्न भूपेन हजारिका जैसे असम के महान सपूतों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अतिक्रमण की गई भूमि से घुसपैठियों को बाहर निकालने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशंसा की कि किसान अब इन भूखंडों पर खेती कर सकेंगे. पीएम मोदी ने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार रात उन्हें एक वीडियो दिखाया था, जिसमें कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि ‘भाजपा गायकों और नर्तकों का सम्मान कर रही है’. मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी 2019 में भाजपा द्वारा भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने के बाद की गयी थी. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि 1962 में चीन के आक्रमण के दौरान जवाहरलाल नेहरू द्वारा असम के लोगों को दिए गए घाव अब तक भरे नहीं हैं और भूपेन हजारिका का यह अपमान घाव पर नमक छिड़कने जैसा है. पीएम ने कहा कि मैं शिव भक्त हूं, वो मुझे कितनी भी गालियां दें, मैं सारा जहर निगल लेता हूं, लेकिन बेशर्मी के साथ जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता है. आप मुझे बताइये भूपेन दा को भारत रत्न देने का मेरा निर्णय सही है कि नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

