संवाददाता, कोलकाता
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में बीएलओ के एक वर्ग द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन को लेकर कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा को पत्र लिखा और इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन बताते हुए 48 घंटे के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी.
पत्र में निर्वाचन आयोग के सचिव सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल के कार्यालय में मौजूदा सुरक्षा स्थिति से निबटने के लिए अपर्याप्त प्रतीत होती है. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के कारण अत्यधिक कार्य दबाव और असहनीय कार्यभार का आरोप लगाते हुए बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के एक वर्ग ने मंगलवार शाम तक सीईओ कार्यालय के बाहर 30 घंटे का प्रदर्शन किया.
निर्वाचन आयोग ने पत्र में कहा : सीईओ कार्यालय में मौजूदा सुरक्षा स्थिति से निबटने के लिए अपर्याप्त प्रतीत होती है, जिससे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में काम करने वाले अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. पत्र की एक प्रतिलिपि मुख्य सचिव, राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजी गयी. इस घटना को गंभीरता से लेने का उल्लेख करते हुए निर्वाचन आयोग ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह सीईओ कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों, उनके आवासों और आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय करे.
पत्र के अनुसार : आयोग ने निर्देश दिया है कि राज्य में एसआइआर गतिविधियों और आगामी चुनावों के कारण संवेदनशीलता के आधार पर पर्याप्त सुरक्षा वर्गीकरण किया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई अप्रिय घटना फिर न घटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

