कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के फलता थाना क्षेत्र में शनिवार को यात्रियों से भरी एक निजी बस और मालवाहक वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह दुर्घटना डायमंड हार्बर 117 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सासन मोड़ के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर तीन बजे यात्रियों से भरी बस डायमंड हार्बर की ओर जा रही थी. उसी समय सामने से आ रहा एक मालवाहक वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार में बस से भिड़ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालवाहक वाहन में सवार कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गये. सूचना पाकर डायमंड हार्बर के एसडीपीओ साकिब अहमद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और हाइवे पर बाधित यातायात को सामान्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

