कोलकाता. मुर्शिदाबाद स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दक्षिण बंगाल सीमांत की 149वीं वाहिनी के जवानों ने बड़ा अभियान चलाते हुए एक मकान के पास छिपा कर रखी गयी करीब 316 ग्राम कोकीन को बरामद किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है. बल एक अधिकारी ने बताया कि 149वीं वाहिनी की सीमा चौकी लवनगोला के जवानों ने ग्राम-चर बिनपाड़ा में तलाशी अभियान चलाया. बीएसएफ की टीम ने गांव के के एक व्यक्ति के घर और आसपास के क्षेत्र की गहन तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर से लगभग दो मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ. पैकेट को जब्त कर खोलने पर उसमें कोकीन पायी गयी. इस अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार नहीं किया गया. बरामद सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

