21 मार्च को लंदन जायेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वहां ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर भी देंगी
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश जाने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से मुख्यमंत्री को लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए आधिकारिक अनुमति मिल गयी है. वह अगले हफ्ते लंदन दौरे पर जायेंगी. सीएम ममता बनर्जी होली के बाद 21 मार्च को लंदन के लिए रवाना होंगी, जहां वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगी. ममता ने पिछले साल कोलकाता स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की ओर से भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है. इससे पहले सितंबर 2023 में सीएम ममता बनर्जी ने एक बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के लिए स्पेन का दौरा किया. तब उन्होंने मैड्रिड और बार्सिलोना में अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से बात की थी. उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और बंगाल के अन्य प्रमुख बिजनेसमैन तथा उद्योगपति भी थे. इससे पहले ममता को साल 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनियन के न्योते पर भाषण देने जाना था, लेकिन आखिरी समय में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और ऑक्सफोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें ईमेल के जरिए इस बारे में जानकारी दी. सीएम ममता बनर्जी ने साल 2015 में लंदन का दौरा किया था और तब वह बकिंघम पैलेस भी गयी थीं.27 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में होंगी शामिल :
राज्य प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने बताया सीएम ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने पश्चिम बंगाल में अपने कार्यकाल के दौरान किये गये सामाजिक कल्याण परियोजनाओं के सिलसिले में निमंत्रित किया है. वह ऑक्सफोर्ड में 27 मार्च को लेक्चर देंगी. पिछले हफ्ते राज्य सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी ने न्योता स्वीकार कर लिया है और उनके ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सामाजिक कल्याण योजनाओं पर भाषण देने की उम्मीद है. इसके बाद, वह लंदन में एक बिजनेस कॉन्क्लेव भी आयोजित कर सकती हैं. ममता को नवंबर 2023 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर जोनाथन मिची की ओर से लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया था.उद्योगपतियों के साथ भी बैठक करेंगी मुख्यमंत्री :
सूत्रों के मुताबिक, सीएम ममता 21 मार्च को कोलकाता से विमान के जरिए दुबई पहुंचेंगी. फिर वह वहां से लंदन के लिए रवाना होंगी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के अलावा सीएम के लंदन में कई अन्य कार्यक्रम भी हैं. वह वहां कुछ दिग्गज उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगी और उनके साथ बैठक करेंगी. यात्रा के दौरान ममता दुबई में भी कुछ उद्योगपतियों के साथ बैठक कर सकती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है