सरकारी अस्पताल में मिलेगी नर्सिंग होम जैसी सुविधा
संवाददाता, कोलकातासरकारी अस्पताल में नर्सिंग होम की तरह सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है. कोलकाता के एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दूसरे वुडबर्न वार्ड का उद्घाटन करेंगी. इस नये वुडबर्न वार्ड में 102 केबिन और 8 सुइट्स बनाये गये हैं. राज्य सरकार इस पर अब तक 66.63 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. गौरतलब है कि पहला वुडबर्न पीजी के प्रशासनिक भवन के पास स्थित है. वुडबर्न की पुरानी इमारत में सिंगल/डबल और सुइट्स का अलग-अलग किराया लिया जाता है. वहीं, नये वुडबर्न-2 में सभी कमरों का किराया एक तरह का ही हो सकता है. यहां क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) और ऑपरेशन की सुविधा होगी. जबकि, पुराने वुडबर्न में इस तरह की व्यवस्था नहीं है. इस नये वुडबर्न को बनाने के पीछे पुराने वुडबर्न वार्ड की उल्लेखनीय सफलता है. पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर संचालित नये वुडबर्न वार्ड में तीन तरह के केबिन हैं. एक समय जहां पुराने वुडबर्न में वीआइपी के अलावा किसी और को इलाज की सुविधा नहीं थी. पर ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद इस वार्ड को सभी के लिए खोल दिया गया.कई लोग सरकारी अस्पतालों में निजी चिकित्सा सेवाएं लेना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने को तैयार होते हैं. मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते वुडबर्न टू तैयार किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि कई मामलों में मरीज के परिजन सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की सेवाएं लेना चाहते है. ऐसे लोग इसके बदले भारी-भरकम रकम खर्च करने को भी तैयार रहते हैं. लेकिन वुडबर्न 2 वार्ड में किफायती दरों पर चिकित्सा उपलब्ध करायी जायेगी.सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य साथी बीमा योजना सहित अन्य चार सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कैशलेस की भी सुविधा मरीजों को मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

