23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सचिव के फोन से चुनाव अधिकारी से बात करती हैं सीएम

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगभग हर दिन राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण प्रसाद से फोन पर बात करती हैं

शुभेंदु ने कहा : अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी को हर दिन फोन करती हैं ममता

संवाददाता, कोलकाता

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगभग हर दिन राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण प्रसाद से फोन पर बात करती हैं और राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत के फोन से बात करती हैं. विपक्ष के नेता ने शुक्रवार को दिल्ली से बंगाल आये चुनाव आयोग की विशेष टीम से इस बारे में शिकायत भी की है. चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने शिकायत के साथ इसके सबूत भी आयोग की केंद्रीय टीम को सौंपा है. इसके साथ ही श्री अधिकारी ने एसआइआर में गड़बड़ियों के बारे में भी कुछ और आरोप भी लगाये हैं और आयोग से इस बारे में अवगत कराया है.शुभेंदु ने दावा किया है कि राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की जांच के बीच यहां बड़ी तादाद में अवैध रूप से रहने वाले लोग वापस बांग्लादेश भाग रहे हैं. उन्होंने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब व्यवस्था जवाबदेह हो जाती है, तो अवैध वोटों पर आधारित पारिस्थितिकी तंत्र चरमराने लगता है. उन्होंने कहा कि कभी ममता बनर्जी संसद में खड़ी होकर नागरिकता साबित करने के लिए एक ही पहचान पत्र के विचार का समर्थन करती थीं. उन्होंने देश को अवैध घुसपैठ के बारे में आगाह किया और इससे होने वाले खतरों के बारे में बताया. आज, वही ममता बनर्जी नागरिकता से जुड़े हर प्रयास को जनविरोधी कहती हैं, जबकि घुसपैठिये बंगाल को बर्बाद कर रहे हैं. उसकी डेमोग्राफी बदल रहे हैं और उसकी सुरक्षा को खतरा बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel