संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को असम के महान संगीतकार और गायक भूपेन हजारिका को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,“ स्वनामधन्य संगीतकार और गीतकार भूपेन हजारिका के जन्मदिवस पर मैं उन्हें अपनी गहरी श्रद्धांजलि देती हूं.” गौरतलब है कि भूपेन हजारिका को पद्मश्री, पद्मभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वर्ष 2019 में उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी रचनाएं और गीत समाज को दिशा देने वाले रहे हैं. वे सदैव प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे.
सीएम ने वेबकुपा की महासचिव के निधन पर जताया शोक : मुख्यमंत्री ने अपने लंबे समय की सहयोगी और पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन (वेबकुपा) की महासचिव प्रोफेसर कृष्णकली बसु के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि उनके साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला था. उनके जाने से गहरा आघात पहुंचा है. उन्होंने कहा कि कृष्णकली बसु की कमी हमेशा महसूस होगी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. कृष्णकली बसु (62) बैरकपुर स्थित राष्ट्रगुरु रवींद्रनाथ कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर थीं. वह लंबे समय तक तृणमूल कांग्रेस से जुड़े प्रोफेसरों के संगठन वेबकुपा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं. वर्तमान में वह संगठन की प्रदेश महासचिव थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

