कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पुनर्जागरण के अग्रदूत और प्रमुख समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. शनिवार को सीएम ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि इस महान समाज सुधारक को बंगाल और पूरे विश्व में उनके प्रगतिशील विचारों के लिए सदैव याद किया जायेगा. शिक्षा के प्रसार से लेकर सती प्रथा के उन्मूलन तक, उन्होंने अतीत की बेड़ियों को तोड़कर बंगाल में एक नये समाज का मार्ग प्रशस्त किया. उनका जीवन और आदर्श हमें आज भी अपनी यात्रा जारी रखने की शक्ति प्रदान करते हैं.वहीं, दुर्गापूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचमी के दिन नया गीत लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया. शनिवार को सीएम ने एक्स के माध्यम से कहा, “इस अवसर पर मैं आप सभी के साथ एक और नया पूजा गीत साझा कर रहीं हूं, जिसे मैंने स्वयं लिखा और संगीतबद्ध किया है और रूपांकर बागची ने गाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

