मतुआ बहुल इलाके में सभा
कोलकाता. एसआइआर प्रक्रिया रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत गुरुवार को राष्ट्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजी है. इसी विवाद के माहौल में अब मुख्यमंत्री बनगांव में बड़ी राजनीतिक सभा करने जा रही हैं. मतुआ बहुल इस इलाके में मंगलवार को मुख्यमंत्री बनर्जी की सभा और पदयात्रा पर राजनीतिक हलकों की विशेष नजर है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के मंगलवार की सुबह मतुआ गढ़ बनगांव पहुंचने की बात है. इसके बाद उनकी सभा निर्धारित है. सभा के बाद बनर्जी चकबाजार से ठाकुरनगर तक पदयात्रा करेंगी. माना जा रहा है कि यह पदयात्रा मतुआ समुदाय को सीधे संदेश देने के लिए की जा रही है. एसआइआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही तृणमूल लगातार यह दावा कर रही है कि पार्टी मतुआ समुदाय के साथ खड़ी है. विभिन्न मंचों पर तृणमूल नेताओं ने यह भी कहा है कि एसआइआर से लोगों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा. दूसरी ओर, बनगांव लोकसभा क्षेत्र फिलहाल भाजपा के कब्जे में है. मतुआ बहुल कई विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा को पहले अच्छे परिणाम मिले हैं. इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री बनर्जी का बनगांव में कार्यक्रम राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मतुआ वोट बैंक को साधने के लिए तृणमूल और भाजपा दोनों ही प्रयासरत हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह सभा और पदयात्रा आगामी राजनीतिक मुकाबले में बड़ा संकेत दे सकती है. बनगांव की सभा से मुख्यमंत्री क्या संदेश देती हैं, उस पर सभी की नजरें टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

