कहा : हमारा पड़ोस अच्छा रहेगा तो हम भी अच्छे रहेंगे
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नेपाल की सीमा से लगे उत्तरी जिलों के लोगों से पड़ोसी देश में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर शांति बनाये रखने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोस अच्छा रहेगा तो हम भी अच्छे रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा: हम नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश से प्यार करते हैं. हम सभी सीमावर्ती देशों से प्यार करते हैं. मैं सिलीगुड़ी, कालिम्पोंग और नेपाल सीमा से सटे अन्य इलाकों के निवासियों से भी आग्रह करती हूं कि वे शांति बनाये रखें और ऐसी गतिविधियों से बचें, जिनसे परेशानी हो सकती है क्योंकि यह हमारी समस्या नहीं है. वहां स्थिति सामान्य होने दें. हम दखल नहीं दे सकते, यह हमारा मामला नहीं है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विदेश नीति केंद्र सरकार का क्षेत्राधिकार है. सुश्री बनर्जी ने कहा: हम इसमें दखल नहीं दे सकते, यह हमारा मामला नहीं है. अगर हमारे पड़ोसी देश अच्छे से रहेंगे तो हम भी बेहतर रहेंगे. हम चाहते हैं कि पड़ोसी देश में शांति बनी रहे. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को पड़ोसी देश में हो रहे घटनाक्रम को कवर करने के लिए नेपाल न जाने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा: अपनी जान जोखिम में डालकर नेपाल न जायें. आप सिलीगुड़ी से भी नेपाल की जानकारी दे सकते हैं. सुरक्षा सबसे पहले है.
विदेश जाने से पहले पुलिस को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

