18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक समाज का सीएम से समस्या के समाधान का आग्रह

जूनियर डॉक्टरों की मांग को लेकर जल्द कदम उठाने की जरूरत है. इस मांग को लेकर नागरिक समाज की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व मुख्य सचिव मनोज पंत को ई-मेल भेज कर आग्रह किया गया.

कोलकाता : जूनियर डॉक्टरों की मांग को लेकर जल्द कदम उठाने की जरूरत है. इस मांग को लेकर नागरिक समाज की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व मुख्य सचिव मनोज पंत को ई-मेल भेज कर आग्रह किया गया. पत्र में समाज के 75 से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर हैं. इसमें शिक्षा, फिल्म, चिकित्सा, कानून क्षेत्र के विशिष्ट नागरिक शामिल हैं. ई-मेल से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जूनियर डॉक्टर न्याय व सुरक्षा की मांग पर लगातार आंदोलन पर हैं. उनकी मांग के साथ नागरिक समाज सहमत है. कहा गया है कि आरजी कर की घटना के बाद भी कई जगह यौन उत्पीड़न सहित अन्य घटनाएं हो रही हैं. जूनियर डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर अनशन भी कर रहे हैं. नागरिक समाज का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों की मांग व उनके हित में सरकार को जल्द कदम उठाना चाहिए. इस पर खुल कर सरकार को सामने रखना चाहिए. समाज ने यह भी लिखा है कि डॉक्टर जीवन देते हैं, अनशन के कारण उनके जीवन को हम दांव पर नहीं लगा सकते. यहां सरकार का भी एक बड़ा दायित्व है. उम्मीद है कि सरकार जल्द कोई कदम उठायेगी. ई-मेल से भेजे गये पत्र में विनायक सेन, गौतम भद्र, मौसमी भौमिक, विभाष चक्रवर्ती, मिरातुन नाहार, बोलन गंगोपाध्याय, देवलीना, ऋद्धि सेन, कौशिक सेन, रेशमी सेन, नाट्यकार रूद्र प्रसाद सेनगुप्त, मैदुल इस्लाम, रजत कुमार दे, अधिवक्ता सुप्रतीक श्यामल, शमीम अहमद, श्रीमयी मुखोपाध्याय, रखुनाथ चक्रवर्ती, कौशिक गुप्त, पवित्र सरकार सहित अन्य के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें