15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेड रोड परेड : 39 बच्चे बीमार मुख्यमंत्री पहुंचीं अस्पताल

स्वतंत्रता दिवस पर कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित परेड देखने आये 39 स्कूली बच्चे अचानक बीमार पड़ गये. इन सभी को इलाज के लिए एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

कोलकाता

. स्वतंत्रता दिवस पर कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित परेड देखने आये 39 स्कूली बच्चे अचानक बीमार पड़ गये. इन सभी को इलाज के लिए एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है. बीमार हुए बच्चों में मालदा, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और कोलकाता के विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल हैं. बच्चों के बीमार पड़ने की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेड रोड से सीधे अस्पताल पहुंचीं और बच्चों का हाल जाना. उनके साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी मौजूद थे. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अत्यधिक गर्मी और उमस के कारण बच्चे बीमार हुए.

मुख्यमंत्री ने बताया कि बच्चों को नाश्ता दिया गया था, लेकिन उन्होंने ठीक से खाया नहीं था. उन्होंने कहा कि कई बार एक बच्चे को देखकर दूसरे भी डर के कारण बीमार हो जाते हैं.

सीएम ने डॉक्टरों व नर्सों के प्रयास को सराहा

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और नर्सों के प्रयासों की सराहना की. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि शुक्रवार को बारिश के बाद अचानक धूप निकलने से मौसम में बदलाव हुआ, जिसके कारण बच्चों को परेशानी हुई. देर रात तक एक बच्चे को छोड़कर बाकी सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel