हुगली.
डानकुनी नगरपालिका के वार्ड नंबर 20 के नजरुल पल्ली इलाके में एसआइआर के कथित अत्याचार से 60 वर्षीय हसीना बेगम की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. सोमवार शाम श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय शोकग्रस्त परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. एसआइआर का आतंक आठ लोगों की जान ले चुका : परिजनों से बातचीत के दौरान सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने कहा कि “एसआइआर के आतंक” ने अब तक बंगाल में आठ लोगों की जान ले ली है. उन्होंने इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत भट्टाचार्य पर भी तीखे प्रहार किये.ममता बनर्जी के रहते डरने की जरूरत नहीं : सांसद ने कहा कि जब तक राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, तब तक बंगालवासियों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. भाजपा से तृणमूल कांग्रेस मैदान में लड़ेगी और एसआइआर के खिलाफ कानूनी लड़ाई कोर्ट में जारी रहेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने नहीं दिया जायेगा.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संवाद : सांसद के पहुंचने से पहले ही हुगली जिला परिषद के मेंटर डॉ. सुबीर मुखोपाध्याय, डानकुनी नगरपालिका की चेयरमैन हसीना शबनम, वाइस चेयरमैन प्रकाश राहा और अन्य पार्षद परिवार से मिल चुके थे. स्थानीय लोगों ने सांसद को इलाके की स्थिति और एसआइआर की कथित मनमानी के बारे में जानकारी दी.सांसद ने की निष्पक्ष जांच की मांग : कल्याण बंद्योपाध्याय ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठायेंगे ताकि एसआइआर की मनमानी पर सख्त कार्रवाई हो सके. उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बंगाल में लोकतंत्र पर छाये भय के बादल हटें और आम लोगों को न्याय मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

