हिंगलगंज से पकड़ा गया मास्टरमाइंड, कई पासपोर्ट किये गये बरामद
बशीरहाट. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज थाना क्षेत्र की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल हामिद गाजी बताया गया है, जो हिंगलगंज के कुलेर माठ का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से कई पासपोर्ट भी बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, अब्दुल हामिद अपने सहयोगी सलीम लस्कर के साथ मिलकर लोगों को दुबई, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर सहित कई देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था.
बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने कोलकाता, बशीरहाट, बारासात, हिंगलगंज, हासनाबाद सहित राज्य के विभिन्न इलाकों के लोगों से लाखों रुपये ठगे. एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई.
पिछले कई दिनों से हिंगलगंज थाने में इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं. जांच के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद को गिरफ्तार किया. पुलिस उसके नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

