संवाददाता, कोलकाताडेटिंग ऐप की मदद से आपस में मुलाकात के बाद एक कपल ने होटल के कमरे में रात गुजारने का प्लान बनाया था. वहीं पैसों को लेकर आपस में हुए झगड़े में युवक की हत्या कर दी गयी.
महानगर के कसबा थानाक्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट की हत्या के मामले की जांच में पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में पुलिस को मृतक का गला घोंट कर हत्या करने की जानकारी मिली है. मृतक आदर्श लोसलका के दो साथी ध्रुव मित्रा (20) और कमल साहा (20) को इस मामले की जांच में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को उम्मीद है कि उनसे पूछताछ करके रहस्य की जड़ तक पहुंचा जा सकेगा.क्या था मामला :
पुलिस सूत्र बताते हैं कि गत शनिवार रात को कसबा थानाक्षेत्र में स्थित राजडांगा इलाके के एक होटल से आदर्श लोसलका नामक युवक का शव नग्न हालत में बरामद किया गया था. जांच में उसके पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट होने की जानकारी मिली. जांच में पता चला कि मृतक बीरभूम का रहने वाला था. शुक्रवार रात आदर्श समेत एवं एक युवती समेत तीन लोग होटल के एक कमरे में रुके थे. देर रात युवती एवं उसके साथ एक युवक कमरे से बाहर चले गये. अगले दिन शनिवार दोपहर को आदर्श की लाश कमरे से बरामद हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.कैसे हुई गिरफ्तारी
इस घटना के 24 घंटे बीतने से पहले ही पुलिस ने ध्रुव मित्रा और कमल साहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि कमल और ध्रुव एक फेक डेटिंग ऐप गिरोह में शामिल हैं. आदर्श की मुलाकात कमल से उसी ऐप पर हुई थी. फिर उन्होंने मिलने का प्लान बनाया. माना जा रहा है कि आदर्श की होटल में पैसों को लेकर बहस हुई थी. इस बहस में आदर्श हाथापाई में गिर गया. जिससे उसके सिर में चोटें आयीं. उसके बाद आरोपियों ने युवक के हाथ-पैर बांध दिये. इसके बाद आदर्श की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. उसके बाद युवक ध्रुव एवं युवती कमल होटल के कमरे से बाहर निकल गये. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

