13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी : दिलीप

शनिवार सुबह प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष न्यू टाउन स्थित इको पार्क में जब मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे, तो वहां अनोखे अंदाज में उनका जन्मदिन मनाया गया.

कोलकाता. शनिवार सुबह प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष न्यू टाउन स्थित इको पार्क में जब मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे, तो वहां अनोखे अंदाज में उनका जन्मदिन मनाया गया. मॉर्निंग वॉक के उनके नियमित साथियों में से कोई घर से खीर लाया था, तो किसी ने खुद के बनाये केक और मिठाइयां बांटी. इस दौरान दिलीप घोष ने मीडिया के कई सवालों के जवाब भी दिये. उन्होंने कहा कि शादी के बाद उनके राजनीतिक कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर घोष ने कहा कि दूसरे क्या कर रहे हैं, उस पर वह गौर नहीं करते है. पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वह उसे लगातार निभा रहे है. बंगाल में परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है. जनता ही आखिरी फैसला करती है और अब जनता विरोध करने लगी है. आवाज उठाने लगी है. साथ ही दिलीप घोष ने यह भी कहा कि बहुत लोग कह रहे हैं कि इको पार्क में टहलने से शादी हो जाती है, ऐसा नहीं है. मेरी पत्नी मुझसे बहुत पहले से पार्टी में जुड़ी हैं. इको पार्क में हमारी कोई पहली मुलाकात नहीं हुई थी. मालूम हो कि दिलीप घोष का जन्मदिवस कैलेंडर के अनुसार एक अगस्त को आता है, लेकिन वह हर साल 19 अप्रैल को ही जन्मदिन मनाते हैं. शुक्रवार को विवाह के बंधन में दिलीप घोष बंधे और शनिवार को उनका जन्मदिन पड़ा. इससे यह जन्मदिन और भी विशेष बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel