13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगामी सुनवाई चरण के दौरान कड़ी चुनौतियां होंगी : सुब्रत गुप्ता

राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के आगामी सुनवाई के चरण के दौरान कड़ी चुनौतियां होंगी

कोलकाता. चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक सुब्रत गुप्ता ने कहा कि राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के आगामी सुनवाई के चरण के दौरान कड़ी चुनौतियां होंगी. उन्होंने कहा कि इस चरण में आने वाली मुश्किलें हाल में समाप्त हुए गणना चरण की तुलना में कहीं अधिक होंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) और सहायक ईआरओ (एईआरओ) की कमी के मद्देनजर सुनवाई चरण की चुनौतियां काफी कठिन होने की संभावना है. यह प्रक्रिया अगले 45 दिनों में संपन्न की जानी है. मसौदा मतदाता सूची से ही 58,20,899 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं. उन्होंने कहा कि हमने जितने भी गणना फॉर्म एकत्र किये हैं, उनमें से 1.34 करोड़ से अधिक में विसंगतियां हैं. ये विसंगतियां कुछ मतदाताओं के पिता और माता दोनों के नाम एक जैसे होने से लेकर मतदाताओं और उनके माता-पिता या दादा-दादी की उम्र में असामान्य अंतर तक फैली हुई हैं. ये त्रुटियां वास्तविक हो सकती हैं. ये दुर्भावनापूर्ण भी हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि सुनवाई के दायरे में आने वाले मतदाताओं की सटीक संख्या का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी. वर्तमान में राज्य में कुल 3,300 ईआरओ और एईआरओ हैं. यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए अगले 45 दिनों तक प्रत्येक अधिकारी को प्रतिदिन लगभग 140 आवेदकों की सुनवाई करनी होगी. आयोग से अतिरिक्त 2,500-3,000 ईआरओ/एईआरओ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel