आवास पर नहीं मिले विधायक
आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार का मामला
संवाददाता, कोलकाताआरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले की जांच के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारी शनिवार को श्रीरामपुर के विधायक व तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप्त राय के कोलकाता के सिंथी मोड़ स्थित आवास में जांच के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस दौरान विधायक घर पर मौजूद नहीं थे. आवास में अधिकारियों ने अन्य लोगों से बातचीत की है. हालांकि. इस बारे में सीबीआइ की ओर से आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. आरजी कर अस्पताल में पिछले वर्ष ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना हुई थी. अदालत के निर्देश पर सीबीआइ ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान अस्पताल में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया, जिसकी जांच का जिम्मा भी सीबीआइ ने संभाला. सीबीआइ ने भ्रष्टाचार मामले में कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें अस्पताल के पूर्व अधीक्षक संदीप घोष भी शामिल हैं. उन पर महिला चिकित्सक हत्याकांड में सबूत मिटाने का आरोप लगा है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ अस्पताल के भ्रष्टाचार मामले में विधायक राय से फिर से पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में भी राय के आवास और नजदीकी नर्सिंग होम पर छापेमारी की गयी थी. जानकारी के मुताबिक, विधायक राय आरजी कर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन रह चुके हैं. इस समय वह राज्य के हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरमैन और राज्य मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष हैं. आरोप है कि अस्पताल के उपकरणों और अन्य सामान की खरीद-फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी. सीबीआइ इसी कड़ी को खंगाल रही है. जान गंवाने वाली प्रशिक्षु चिकित्सक के परिवार ने दावा किया था कि उनकी बेटी को सरकारी अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं नजर आयी थीं. स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही प्रशिक्षु चिकित्सक का शव पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल परिसर में चोटों के निशान के साथ मिला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

