15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला, न्याय की उठायी मांग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंगाल के एक आदिवासी प्रवासी मजदूर की अस्वाभाविक मौत हुई है. मजदूर की हत्या का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने इस घटना को भाजपा के डबल इंजन शासन की असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया है.

कोलकाता.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंगाल के एक आदिवासी प्रवासी मजदूर की अस्वाभाविक मौत हुई है. मजदूर की हत्या का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने इस घटना को भाजपा के डबल इंजन शासन की असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया है. तृणमूल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कानपुर में दिल्ली–कानपुर रेल लाइन के पास गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी प्रवासी मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गयी. पार्टी ने आरोप लगाया कि यह घटना भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों और प्रवासी श्रमिकों पर बढ़ते अत्याचार और प्रशासनिक निष्क्रियता को उजागर करती है. तृणमूल ने बताया कि सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर राज्यसभा सदस्य समीरुल इस्लाम, विधायक दुलाल मुर्मू और अन्य आदिवासी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बीरभूम के दामोदरपुर गांव में मृतक के परिवार से मिला. नेताओं ने परिवार को हरसंभव सहायता और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. तृणमूल ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में बांग्ला भाषी और दलित वर्ग के लोगों पर बढ़ते हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. पार्टी ने दावा किया कि हाल ही में लखनऊ में भाजपा सांसद बृजलाल ने दलित सफाईकर्मियों को आतंकवादी और बांग्लादेशी कहकर विवाद पैदा किया था, जिससे माहौल और बिगड़ा. पार्टी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से इस हत्या की निष्पक्ष जांच, दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

विजयवर्गीय के बयान की महुआ मोइत्रा ने की निंदा

मध्यप्रदेश के इंदौर में आइसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारत आयीं दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़खानी की घटना के बाद भाजपा नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के एक कथित बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस घटना से सबक लेना चाहिए और बाहर निकलते समय सतर्क रहना चाहिए. इस बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर लिखा : यह भाजपा की महिला-विरोधी मानसिकता को दिखाता है. क्या भाजपा बंगाल इकाई इस शर्मनाक बयान की निंदा करेगी? तृणमूल की राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने भी ट्वीट किया : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैफे जाने निकलीं, यह उनका अपराध नहीं था. भाजपा नेता का ऐसा बयान निंदनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel