आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी के निवासी तिलोन साधु ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी शिकायत
महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी व ममता बनर्जी के खिलाफ घृणास्पद, सांप्रदायिक व अपमानजनक भाषण देने का लगा आरोप
आसनसोल. भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासी पद्मश्री कार्तिक महाराज के खिलाफ आसनसोल साइबर क्राइम थाना में गैर जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी न्यू घुसिक कोलियरी इलाके के निवासी तिलोन साधु की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में कांड संख्या 39/25 में बीएनएस की धारा 196/299/356(2)/353(2)/302 के तहत मामला दर्ज हुआ है. श्री साधु ने कार्तिक महाराज पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ घृणास्पद, सांप्रदायिक और अपमानजनक भाषण देने का आरोप लगाया गया है. आसनसोल जिला अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन गराई ने बताया कि बीएनएस के इन पांच धाराओं में से तीन गैर जमानती हैं. इसमें पुलिस बिना वारंट के भी आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है. तिलोन साधु ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे फेसबुक स्क्रॉल कर रहे थे. उसी दौरान यूसुफ हुसैन शेख की एक पोस्ट पर उनकी नजर पड़ी. जिसमें पद्मश्री कार्तिक महाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, इंदिरा गांधी, और गांधी जी के खिलाफ घृणास्पद, सांप्रदायिक और अपमानजनक भाषण दे रहे हैं कि पुरी जगन्नाथ मंदिर में इनके प्रवेश की अनुमति नहीं थी. क्योंकि वे मुस्लिम समुदाय से हैं या फिर मुस्लिम की तरह व्यवहार करते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस नाराजगी के चलते दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया. श्री साधु की इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाने में कार्तिक महाराज के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
इंदिरा गांधी को जगन्नाथपुरी में प्रवेश की नहीं मिली थी अनुमति
वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी को जगन्नाथपुरी मंदिर में प्रवेश से रोका गया था. इस मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रवेश पर यहां कोई रोक नहीं है. जगन्नाथपुरी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की हैं. हालांकि उनके प्रवेश पर एक व्यक्ति ने आपत्ति जताकर धरना प्रदर्शन किया था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

