25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार अनियंत्रित होकर फलों की दुकान में घुसी, पांच जख्मी

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र के मुगलमारी बस स्टैंड इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर एक बैरिकेड को टक्कर मारकर तोड़ने के बाद फलों की एक दुकान में जा घुसी.

खड़गपुर से ओडिशा जा रही थी कार

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र के मुगलमारी बस स्टैंड इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर एक बैरिकेड को टक्कर मारकर तोड़ने के बाद फलों की एक दुकान में जा घुसी. इस दौरान पांच लोग जख्मी हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक कार खड़गपुर से ओडिशा की ओर जा रही थी. इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गयी.

पहले कार ने एक बैरिकेड को टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया और उसके बाद इलाके में मौजूद फलों की एक दुकान में जा घुसी. कार की टक्कर से पांच लोग जख्मी हो गये. फल दुकान में रखे फल छिटककर सड़क पर जा गिरे. दुर्घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. इलाके में यातायात भी बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में पहुंचकर परिस्थिति को सामान्य किया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, घंटों जाम में फंसे रहे लोग

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना के गुहदह इलाके में एक पेट्रोल पंप के निकट एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के कारण इलाके में यातायात बाधित हुआ. घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं, पुलिस के हस्तक्षेप से इलाके में परिस्थिति सामान्य हो पायी. मालूम हो कि इलाके से गुजरने के दौरान एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस कारण चंद्रकोना, चंद्रकोना टाउन और गड़बेता रूट की यातायात बाधित हुआ. इससे इलाके में वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे. स्थानीय लोगों सहित वाहन के चालकों को काफी दिक्कतें हुईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंच कर क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को इलाके से हटा कर परिस्थिति को सामान्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel