कोलकाता. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित दवा दुकानों में कई जीवन रक्षक दवाओं को अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है. ऐसी ही जानकारी राज्य के गृह विभाग की ओर से चलाये गये अभियान में मिली है. राज्य के गृह विभाग ने हाल ही में महानगर में रासबिहारी, श्यामबाजार, भवानीपुर, टॉलीगंज, सियालदह सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया था. पता चला है कि रक्तचाप, अस्थमा और यहां तक कि कैंसर की दवाएं निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेची जा रही हैं. महानगर में करीब 68 दवा दुकानों पर इसी तरह के आरोप लगाये गये हैं. यह कार्रवाई राज्य के गृह विभाग के निर्देश पर की गयी थी, जिसमें पता चला है कि पूरे मार्च महीने में कोलकाता की 68 दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर दवाएं बेची जा रही थीं. गृह विभाग के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण को इस मामले की जानकारी दे दी है. दुकानों को यह भी सख्त चेतावनी दी गयी है कि यदि वे अधिक कीमत पर दवाएं बेचना जारी रखेंगे, तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिये जायेंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद राज्य के गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को पूरे राज्य भर में अभियान चलाने का निर्देश दिया है और स्पष्ट आदेश दिया है कि अगर दवा दुकानें चेतावनी के बाद भी इसे बंद नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

