कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र में एक युवक को सालिसी सभा में बुलाकर पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पड़ोस की एक युवती से प्रेम संबंध के चलते युवती के परिजनों ने युवक और उसकी मां पर हमला किया. सूत्रों के अनुसार, महेशतला 18 नंबर वार्ड के आकरा बगा नोआपाड़ा निवासी शेख राकिब का पड़ोस की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीते शुक्रवार दोनों घर से चले गये थे. जब यह बात युवती के परिजनों को पता चली, तो उन्होंने राकिब और उसके परिवार को पास के एक क्लब में समझौते के लिए बुलाया. आरोप है कि वहीं पर युवती के परिजनों ने राकिब को बुरी तरह पीटा. बीच-बचाव के लिए पहुंची उसकी मां पर भी हमला किया गया. घटना के बाद दोनों को पुलिस ने विद्यासागर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद राकिब ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

