8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआरसी और एसआइआर का आतंक फैला रहे केंद्र व चुनाव आयोग : अभिषेक

आगरपाड़ा के महाजातिनगर इलाके में एनआरसी के डर से आत्महत्या करने के मामले में मृतक के परिजनों से मिलने गये तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. बुधवार को उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय द का आश्वासन दिया.

बैरकपुर.

आगरपाड़ा के महाजातिनगर इलाके में एनआरसी के डर से आत्महत्या करने के मामले में मृतक के परिजनों से मिलने गये तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. बुधवार को उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय द का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने जस्टिस फॉर प्रदीप कर का नारा लगाते हुए गुरुवार को पानीहाटी में रैली करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार और दूसरी तरफ चुनाव आयोग, दोनों मिल कर एनआरसी और एसआइआर का आतंक फैला रही है. लेकिन यदि बंगाल से एक भी मतदाता का नाम कटा, तो एक लाख मतदाताओं को लेकर चुनाव आयोग का घेराव करेंगे. मालूम हो कि मंगलवार को प्रदीप कर का उनके फ्लैट से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. घटनास्थल से एक सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है मेरी मौत के लिए एनआरसी जिम्मेवार है.

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को मृत प्रदीप कर (57) के घर गये. इस दौरान उनके अलावा पार्टी के सांसद पार्थ भौमिक, विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष व युवा नेता देबराज चक्रवर्ती भी थे. अभिषेक बनर्जी ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने एसआइआर की घोषणा की और उसके 24 घंटे के भीतर ही ऐसी दुखद खबर मिली. उन्होंने लोगों को एनआरसी व एसआइआर को लेकर नहीं डरने की सलाह दी.

जब तक बंगाल में ममता बनर्जी रहेंगी, डरने की जरूरत नहीं है. आप लोग निश्चिंत होकर रहे. चिंतित न हों. उन्होंने कहा कि प्रदीप कर (57) की मौत के बाद बरामद सुसाइड नोट को लेकर कहा जा रहा है कि वह लिख नहीं सकते थे.

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा : सचमुच शर्म आती है कि एक राजनीतिक दल इतना नीचे कैसे गिर सकता है. मृत प्रदीप कर पर व्यक्तिगत हमला हो रहे हैं. वह लिख सकते हैं या नहीं, ये सवाल उठाया जा रहा है. जबकि उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि उनकी मौत के लिए एनआरसी व एसआइआर जिम्मेदार है. फिर भी इस पर राजनीति करेंगे? उन्होंने कहा कि वह परिवार के एक मात्र व्यक्ति थे, जिनके सहारे पूरा परिवार चलता था. एक छोटी दुकान चला कर संसार चला रहे थे. अब उनके परिवार के लोगों के सामने चिंता आ गयी है कि वे लोग संसार कैसा चलायेंगे, कैसे रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो खुद को हिंदू धर्म व सनातनियों के रक्षक कहते हैं, वे लोग परिवार का हालचाल तक पूछने नहीं आये. उन्होंने कहा कि जिनके कारण प्रदीप कर की जान गयी है, उन दोषियों को जेल में भेज कर रहेंगे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा के शीर्ष नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि क्या वे लोग अपने पिता का जन्म प्रमाण पत्र दिखा पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel