कोलकाता. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से 24 एवं 25 मार्च को देश भर में बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस कारण से देश भर में चार दिन बैंक बंद रहेंगे क्योंकि हड़ताल से पहले दो दिन शनिवार व रविवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. संगठन के कनवेनर सुदीप दत्त ने बताया कि बैंक के कुल नौ संगठनों ने मिलकर हड़ताल बुलायी है. विभिन्न मांगों को लेकर यह हड़ताल बुलायी गयी है. फोरम की ओर से 10 सूत्री मांगें रखी गयी हैं. इसमें पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति, सप्ताह में पांच दिन कार्य सहित अन्य मांगें शामिल हैं. फोरम का कहना है कि देश की आर्थिक संरचना का आधार बैंक है. इसके बावजूद बैंकिंग सिस्टम की अवहेलना की जा रही है. फोरम के नेताओं का आरोप है कि लगातार कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है. इससे कामकाज पर असर पड़ रहा है. इन सभी मुद्दों को लेकर ही हड़ताल का आह्वान किया गया है.
हाइकोर्ट ने छह वकीलों को किया तलब
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने बशीरहाट कोर्ट के एडीजे (अतिरिक्त जिला जज) पर हमले की घटना के संबंध में मंगलवार को छह वकीलों को तलब किया है. सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश देबांग्शु बसाक और न्यायाधीश स्मिता दास की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले वर्ष 2012 में भी छह वकीलों के खिलाफ अदालती काम में बाधा डालने का मामला सामने आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है