13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पथश्री योजना के तहत 20,030 किमी नयी सड़कों के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने सड़कों के विकास पर विशेष जोर देने का फैसला किया है.

संवाददाता, कोलकाता

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने सड़कों के विकास पर विशेष जोर देने का फैसला किया है. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में पथश्री योजना के तहत नयी सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गयी. बैठक के बाद वित्त राज्यमंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि पथश्री योजना के तहत राज्य के ग्रामीण व शहरी, दोनों क्षेत्रों में करीब 20,030 किलोमीटर नयी सड़कों का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में 15,011 किमी नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 9000 नयी सड़क बनायी जायेंगी. इसी प्रकार, शहरी क्षेत्र में 5030 किमी नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा और सड़कों की संख्या 11365 होगी. सात औद्याेगिक पार्कों का होगा विस्तार: सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक पार्कों का विस्तार करने की योजना बनायी है. कैबिनेट की बैठक में सात औद्योगिक पार्कों के विस्तार की मंजूरी दी गयी. बंगाल के कूचबिहार में दो, दक्षिण 24 परगना जिले के फलता में दो औद्योगिक पार्कों का विस्तार किया जायेगा. इसी प्रकार, नदिया जिले के कल्याणी, हावड़ा के उलबेड़िया व बांकुड़ा के विष्णुपुर में स्थित औद्योगिक पार्कों का विस्तार किया जायेगा. कैबिनट बैठक में पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीआइडीसी) को औद्योगिक पार्कों के विस्तार के लिए जमीन आवंटन प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गयी.

बांग्लार बाड़ी : दूसरे चरण की पहली किस्त 15 जनवरी तक

वित्त मंत्री ने आगे बताया कि इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में बांग्लार बाड़ी परियोजना के तहत दूसरे चरण की राशि आवंटित करने की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी गयी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में राज्य सरकार की ओर से 16,36,522 लाभार्थियों को योजना का प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जायेगी और लाभार्थियों को फंड आवंटन की प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य सरकार ने दिसंबर में फंड आवंटित करने का फैसला किया था, लेकिन राज्य में चल रहे विभिन्न प्रशासनिक कार्यों के कारण इसमें देरी हुई है. हालांकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि 15 जनवरी तक सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में योजना की राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel