खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी के भादुतला के भातमोड़ इलाके में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिरकर पलट गयी. हादसे की चपेट में आकर 13 से अधिक यात्री जख्मी हो गये. गौरतलब है कि यात्री बस मेदिनीपुर से लालगढ़ की ओर जा रही थी. गति अवस्था में यात्री बस अचानक अनियंत्रित हो गयी. बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिरकर पलट गयी. दुर्घटना के बाद इलाके में यातायात बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीपुर के विधायक सुजय हाजरा और सालबनी के विधायक व राज्य के मंत्री श्रीकांत महतो घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया. दुर्घटना के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आयीं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है