आठ लोगों की हालत गंभीर 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
प्रतिनिधि, हल्दियाकोलकाता के धर्मतला से दीघा जाने के दौरान एक सरकारी बस की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से हो गयी. घटना रविवार को अपराह्न चंडीपुर थाना क्षेत्र के नंदकुमार-दीघा 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आठ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद घायलों को ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया.सूत्रों के अनुसार, रविवार अपराह्न करीब एक बजे एसबीएसटीसी की बस धर्मतला से दीघा की ओर जा रही थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. चंडीपुर इलाके में नंदकुमार-दीघा 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने के दौरान बस की दीघा से नंदकुमार की ओर जा रहे एक ट्रक के साथ सीधी टक्कर हो गयी, जिसके बाद बस सड़क किनारे मौजूद जलाशय में गिर गयी. इधर, टक्कर में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही चंडीपुर थाना के ओसी व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से बस व ट्रक में सवार लोगों को निकाला गया. हादसे में 30 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया. इनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की वजह से नंदकुमार-दीघा 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर थोड़ी देर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हटाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, ताकि यह पता चल सके कि हादसे की वजह क्या थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है