बस चालक की हालत गंभीर
हुगली. जिले के डानकुनी में सोमवार सुबह एक यात्री बस और लॉरी के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. दुर्घटना टीएन मुखर्जी रोड पर हुई, जब चंडीतला की ओर से कोलकाता जा रही बस की सीधी टक्कर कोलकाता की ओर से आ रही एक लॉरी से हो गयी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में फंस गया. तुरंत मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और डानकुनी थाने की पुलिस ने गैस कटर से बस का अगला हिस्सा काटकर घायल चालक को बाहर निकाला गया. उसे गंभीर हालत में चंडीतला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में लॉरी का खलासी समेत कुल तीन लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना के बाद बस और लॉरी को क्रेन की मदद से हटाकर पुलिस ने सड़क को साफ कराया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है