18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ ने जब्त किया 76.5 लाख का सोना, एक अरेस्ट

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.

संवाददाता, कोलकाता

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. हाकिमपुर सीमा चौकी पर की गयी इस सफल कार्रवाई में बीएसएफ ने एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके पास से करीब 579 ग्राम सोना (1 बार) जब्त किया. सोने की अनुमानित कीमत 76.5 लाख रुपये आंकी गयी है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत गुरुवार को एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कार्रवाई करते हुए हाकिमपुर बाजार की दिशा से स्वरूपदाह की ओर जा रही एक संदिग्ध कार को रोका. सूचना की पुष्टि के बाद वाहन की गहन तलाशी ली गयी, जिसके दौरान कार के डैशबोर्ड के भीतर से काले टेप में लिपटी एक आयताकार धातु की ईंट जैसी वस्तु बरामद की गयी. टेप हटाने पर वह वस्तु एक सोने की ईंट निकली. वाहन और बरामद सोना जब्त कर लिया गया तथा पकड़े गये व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel