चौकसी. नदिया में सीमा सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने नदिया में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी मालुआपाड़ा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार कर सोना तस्करी नेटवर्क को करारा झटका दिया. कार्रवाई के दौरान तस्करों के कब्जे से 510 ग्राम वजन के सोने के चार बिस्कुट बरामद किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 67.37 लाख रुपये आंकी गयी है. बुधवार सुबह सीमा चौकी मालुआपाड़ा के जवानों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर बांग्लादेश से तस्करी किया गया अवैध सोना सीमा चौकी क्षेत्र के रास्ते भारत में प्रवेश कराने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही सीमा चौकी के सभी जवानों को अतिरिक्त सतर्क कर दिया गया. सुबह लगभग 10 बजे जवानों ने बांस की झाड़ियों की आड़ लेकर बांग्लादेश की ओर से भारत की सीमा की तरफ बढ़ते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. जवानों द्वारा चुनौती दिये जाने पर उक्त व्यक्ति ने बिना किसी प्रतिरोध के तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया. इसके तुरंत बाद उसकी गहन तलाशी ली गयी, जिसके दौरान उसके कब्जे से प्लास्टिक में लिपटे दो पैकेट बरामद किये गये. पैकेटों की जांच करने पर उनके अंदर से सोने के चार बिस्कुट पाये गये. पूछताछ में पता चला कि उसे यह खेप अपने गांव के ही एक व्यक्ति को सौंपनी थी. इस सूचना पर बीएसएफ जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगियापोटा गांव में छापा मारकर उसकी निशानदेही पर दूसरे तस्कर को उसके घर से हिरासत में ले लिया. इसके बाद दोनों को सीमा चौकी मालुआपाड़ा लाकर पूछताछ की गयी, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि इस अवैध गतिविधि के बदले उन्हें रकम देने का वादा किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

