बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के शक में रोककर की मारपीट, सीमावर्ती गांव में बढ़ा तनाव
कल्याणी. नदिया जिले के चापड़ा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में 11 साल के एक नाबालिग और उसकी मां के साथ कथित तौर पर बीएसएफ जवान द्वारा मारपीट की घटना सामने आयी है. आरोप है कि ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे बच्चे को बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के शक में रोका गया और पूछताछ के दौरान नाबालिग तथा उसकी मां के साथ मारपीट की गयी. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. परिवार ने चापड़ा थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. ट्यूशन से लौटते वक्त रोका गयास्थानीय सूत्रों के अनुसार, 11 साल का बच्चा अपनी मां के साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. इसी दौरान बीएसएफ जवान ने उन्हें रोक लिया और बांग्लादेशी होने के शक में पूछताछ शुरू की. आरोप है कि बातचीत के दौरान जवान ने पहले बच्चे के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने पर उसकी मां के साथ भी हाथापाई की. घटना की खबर फैलते ही सोमवार शाम इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर के हाटखोला ग्राम पंचायत के गेट नंबर 1 इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोग विरोध में इकट्ठा हो गये और आरोप लगाया कि उस समय बीएसएफ गांव में सर्च अभियान चला रही थी.
हालात को काबू में करने के लिए चापड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.परिवार का आरोप, बीएसएफ की चुप्पी
नाबालिग की मां ने आरोप लगाया कि बीएसएफ जवान ने अचानक रास्ता रोककर पूछताछ शुरू की. पहचान बताने की कोशिश के बावजूद जवान उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे और मारपीट करने लगे. फिलहाल इस पूरे मामले पर बीएसएफ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

