10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ के एडीजी ने मालदा व मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) रवि गांधी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद एवं मालदा जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया

पीड़ितों के प्रति जतायी सहानभूति, सुरक्षा का भरोसासंवाददाता, कोलकाता बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) रवि गांधी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद एवं मालदा जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को शांति बहाल करने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया. अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) रवि गांधी के नेतृत्व में बीएसएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूटी और शमशेरगंज पुलिस थाना क्षेत्रों के साथ-साथ धुलियान के कई अशांत इलाकों का दौरा किया. ये सभी क्षेत्र मुस्लिम बहुल जिले में स्थित हैं, जहां सप्ताहांत में व्यापक अशांति देखी गयी थी. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक श्री गांधी पहले दिन मालदा पहुंचे और हिंसा प्रभावित इलाकों का गहन दौरा किया, उनके साथ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. टीम ने पीड़ितों और स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उन्हें बल के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. श्री गांधी ने इस दौरान कहा कि, हमने लोगों से बात की और उन्हें उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया. हमने स्थानीय लोगों और वहां तैनात हमारे जवानों से बातचीत की. स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सूर्यास्त के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी. इसके बाद उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel