20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रात्य ने घायल छात्र के पिता को फोन कर घटना पर जताया खेद

जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना को लेकर मंगलवार को भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने रैली निकाली और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के इस्तीफे तथा छात्रों के खिलाफ पुलिस शिकायत को वापस लेने की मांग की.

जादवपुर यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन अब भी है जारीसंवाददाता, कोलकाताजादवपुर विश्वविद्यालय की घटना को लेकर मंगलवार को भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने रैली निकाली और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के इस्तीफे तथा छात्रों के खिलाफ पुलिस शिकायत को वापस लेने की मांग की. उधर, शिक्षा मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से घायल छात्र इंद्रानुज राय के परिवार से संपर्क किया और घटना पर खेद व्यक्त किया.

छात्र के पिता अमित राय ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें कॉल किया और उन्होंने खेद प्रकट किया. उन्होंने इंद्रानुज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी बेहद दुखी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इंद्रानुज उनके बेटे जैसा है.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में एक मार्च को बसु के काफिले की एक कार के कथित रूप से बहुत नजदीक से गुजरने के बाद इंद्रानुज सहित दो छात्र घायल हो गये थे. यह घटना उस समय हुई जब वामपंथी छात्रों ने मंत्री को परिसर से बाहर जाने से रोकने का प्रयास किया. कैंपस में एसएफआइ के छात्र छात्र यूनियन चुनाव कराये जान पर चर्चा की मांग कर रहे थे, जो कई वर्षों से नहीं हुए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान बसु की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और इस घटना में वह स्वयं भी घायल हो गये. सोमवार रात को आम सभा की बैठक के बाद छात्रों ने मांग की कि कुलपति भास्कर गुप्ता परिसर में वापस आयें और उनकी मांगों का समाधान शीघ्र करें. छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर वह ऐसा करने में विफल रहे तो वे उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विश्वविद्यालय घायल छात्रों के उपचार का पूरा खर्च उठायें और बसु के खिलाफ पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करायी जाये. शनिवार की घटना के बाद वाइस चांसलर अभी तक परिसर में वापस नहीं आये हैं. सूत्रों ने बताया कि वह अस्वस्थ हैं और उनका रक्तचाप भी घट-बढ़ रहा है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गयी है. कुलपति ने शनिवार की रात अस्पताल में घायल छात्रों से मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान कथित तौर पर उनकी शर्ट फट गयी और स्वास्थ्य संबंधी उनकी जटिलतायें और बढ़ गयीं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की मंजूरी मिलने के बाद वह विश्वविद्यालय लौट आयेंगे. विरोध के बावजूद, विश्वविद्यालय के कुछ विभागों ने प्रथम वर्ष और पार्श्व इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों सहित सेमेस्टर परीक्षाएं जारी रखीं. वहीं कुछ विभागों ने स्वेच्छा से कक्षाएं स्थगित कर दीं, जबकि अन्य ने निर्धारित परीक्षाएं जारी रखीं. डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) सहित कई अति वाम छात्र संगठनों ने मंगलवार और बुधवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. माकपा की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) ने मंगलवार की हड़ताल में भाग नहीं लिया, लेकिन पूरे राज्य में अलग-अलग प्रदर्शन आयोजित किये. शनिवार की घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्र

कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार की घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जेयू में अशांति जारी है. मंगलवार को सड़कों पर एसएफआइ ने प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के इस्तीफे की मांग की. इस घटना को लेकर राज्य की राजनीति उथल-पुथल में है. माकपा की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) ने कहा कि ऐसी घटना फिर से न हो, इसके लिए प्रशासन को कड़ा कदम उठाना होगा. एसएफआइ सदस्यों का कहना है कि शिक्षा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel