बशीरहाट. शादी के लिए परिजनों की सहमति न मिलने से आहत एक प्रेमी-प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली. सोमवार सुबह दोनों के शव उनके-अपने घरों में फंदे से लटके मिले. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के मटिया थाना अंतर्गत मोमिनपुर ग्राम की है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों की पहचान फारुक गाजी और करीना खातून के रूप में हुई है. फारुक पेशे से सिलाई का काम करता था, जबकि करीना इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा देने वाली थी. दोनों एक ही गांव में रहते थे और पिछले करीब पांच वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. जानकारी के अनुसार, दोनों शादी करना चाहते थे. फारुक के परिवार वाले शादी के लिए करीना के घरवालों से बात करने भी गये थे, लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए. इसके बाद रविवार रात फारुक ने करीना को फोन कर आत्महत्या करने की बात कही, जिस पर दोनों के बीच मोबाइल फोन पर लंबी बहस हुई. सोमवार सुबह फारुक का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. कुछ ही देर बाद करीना का शव भी उसके घर से फंदे से लटका बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच के तहत दोनों परिवारों के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

