7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 लाख के जेवरात खरीद चेक से किया था पेमेंट, बाउंस होने पर हुआ अरेस्ट

ग्राहक बन कर जालसाजों ने दक्षिण कोलकाता की एक ज्वैलरी शॉप से 11 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

गरियाहाट इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप से जुड़ा मामला

कोलकाता. ग्राहक बन कर जालसाजों ने दक्षिण कोलकाता की एक ज्वैलरी शॉप से 11 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. तीन महीने की छानबीन के बाद गरियाहाट थाने की पुलिस ने मोहम्मद इम्तियाज नामक मुख्य आरोपी को दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार 31 मई की दोपहर को तीन शख्स गरियाहाट के एक ज्वैलरी शॉप में पहुंचे और उन्होंने 11 लाख रुपये के आभूषण खरीदे. दुकानदार को चेक से पेमेंट किया. दुकान के अधिकारियों ने बैंक में उनके अकाउंट में बैलेंस की जांच की, तो खाते में 11 लाख से ज्यादा रुपये पाये. इसके बाद दुकानदार ने खरीदारों को आभूषण दे दिये. एक जून को उस चेक को दुकानदार ने बैंक में जमा कराया, लेकिन चेक क्लीयरेंस के लिए जाने पर पता चला कि जालसाजों ने बैंक से पैसे निकाल लिये हैं. नतीजतन, चेक बाउंस हो गया. इस संबंध में गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. तीन महीने की तलाश के बाद आखिरकार पुलिस ने इम्तियाज नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel