प्रतिनिधि, हावड़ा
बेंटरा थाना अंतर्गत भोलानाथ कविराज लेन इलाके में मैदान में बैडमिंटन खेलने के दौरान अचानक हुए विस्फोट से एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना में उसका दाहिना हाथ और दाहिनी आंख बुरी तरह चोटिल हो गयी है. उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल बच्चे का नाम रौशन सिंह (9) है.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, वह 70 फीसदी जल गया है. दाहिनी आंख की रोशनी चली गयी है. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसका दाहिना हाथ पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल को चारों तरफ से घेर दिया है. मैदान में बम कहां से आया, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे तीसरी कक्षा का छात्र रौशन अपने दोस्तों के साथ घर के पास मैदान में बैडमिंटन खेल रहा था. बताया जा रहा है कि इसी समय एक जोरदार धमाका हुआ. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. रौशन खून से लथपथ मैदान में गिरा पड़ा था. उसका दाहिना हाथ और दाहिनी आंख खून से लथपथ था. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया. मौके पर डीसी (सेंट्रल) तौसीफ अली अजहर और बेंटरा थाने की पुलिस पहुंची. मैदान को घेर दिया गया. डीसी ने कहा कि पूरी घटना जांच का विषय है. अभी यह पता लगाना जरूरी है कि मैदान में बम रखा गया था या पटाखा. फॉरेंसिक विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंचेगी. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि निश्चित रूप से मैदान में बम रखा हुआ था, क्योंकि विस्फोट के बाद आवाज बहुत जबरदस्त था. पटाखा फटने से इतना आवाज नहीं होता है. बहरहाल, पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

