30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे की बेदखली नोटिस के खिलाफ बांसबेड़िया में उबाल

लवे द्वारा दिये गये बेदखली नोटिस के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है.

जमीन-घर बचाओ समिति की रैली में जनसैलाब, पुनर्वास की मांग तेज

प्रतिनिधि, हुगली.

बंडेल शाखा के सप्तग्राम विधानसभा अंतर्गत बांसबेड़िया नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड, एक नंबर रेलगेट कॉलोनी और अवनीपल्ली इलाके में रेलवे द्वारा दिये गये बेदखली नोटिस के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है. रेलवे की ओर से 12 तारीख को नोटिस जारी होते ही लोगों ने विभिन्न स्तरों पर शिकायतें दर्ज कराईं और विरोध की तैयारियां शुरू कर दीं.

निवासियों ने बंडेल, नवद्वीप, हावड़ा, जीआरपी और आरपीएफ के पास लिखित शिकायतें दर्ज कराईं. साथ ही बांसबेड़िया नगरपालिका, मगरा थाना, विधायक और जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा गया. लोगों की मांग है कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से पहले उन्हें वैकल्पिक पुनर्वास दिया जाये.

नागरिक समिति की रैली में जुटी भीड़ : सोमवार को ‘‘बांसबेड़िया-सप्तग्राम ज़मीन-घर बचाओ नागरिक समिति’’ की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. रैली बांसबेड़िया पेपर मिल के सामने से शुरू होकर पांच नंबर वार्ड के विभिन्न रास्तों से होते हुए बांसबेड़िया स्टेशन पर जाकर समाप्त हुई. इससे पहले क्षेत्र में जगह-जगह फ्लेक्स लगाकर लोगों से रैली में भाग लेने की अपील की गयी थी. इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए. प्रमुख नेताओं में गोघाट विधानसभा के पूर्व विधायक और जिला परिषद सदस्य मानस मजूमदार, बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरमैन शिल्पी चटर्जी, चुंचुड़ा-मगरा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष तापस चक्रवर्ती, हुगली जिला तृणमूल छात्र-युवा अध्यक्ष शुभद्वीप मुखर्जी, तृणमूल नेता मनोज चक्रवर्ती, सप्तग्राम पंचायत के प्रधान व उपप्रधान, जिला परिषद, पंचायत समिति और नगरपालिका के विभिन्न वार्डों के पार्षदगण शामिल रहे.

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक पुनर्वास की स्पष्ट योजना घोषित नहीं की जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel