कोलकाता. विधाननगर के इकोपार्क थाना अंतर्गत हतियारा के नस्करपाड़ा इलाके में सोमवार की रात एक महिला का उसके फ्लैट से लहूलुहान शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान सुमन देवी के रूप में हुई है. घटनास्थल से धारदार हथियार बरामद किया गया है. पुलिस का अनुमान है कि धारदार हथियार से ही हत्या की गयी है. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची इकोपार्क थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृत महिला का नाम सुमन देवी है. उक्त घर में पति-पत्नी और उसके बच्चे के अलावा महिला के वृद्ध ससुर और मामा रहते थे. घटना के बाद से ही महिला का मामा फरार है. आरोप है कि मामा ने ही हत्या की है. घर से लहूलुहान हालत में बेड के नीचे से महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है