13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल की विदाई कर सोनार बांग्ला बनायेगी भाजपा : लॉकेट

बंगाल में भाजपा की सरकार आते ही राज्य के खोये गौरव को वापस लायेगी और तृणमूल सरकार को विदाई कर बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेगी.

बशीरहाट. विवेकानंद जयंती को लेकर सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गयी, जो संदेशखाली के कोराकाठी में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान वहां आयोजित एक युवा गर्जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन की जरूरत है. बंगाल में भाजपा की सरकार आते ही राज्य के खोये गौरव को वापस लायेगी और तृणमूल सरकार को विदाई कर बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेगी. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 24 घंटे आम लोगों की मदद में सक्रिय रहें. अपने इलाके में लोगों को तत्परता से मदद करें. उन्होंने सभा मंच से लोगों से आह्वान किया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनायें, भाजपा ही तृणमूल को सत्ता से विदाई करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ही युवाओं को नौकरी देगी, भाजपा ही बंगाल में शांति लायेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा तीन सीटों से 77 तक पहुंची, अब इस बार बंगाल से तृणमूल की विदाई तय है. वहीं, दूसरी ओर उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में वायरलेस मोड़ से बड़ो काठालिया मोड़ तक विवेक यात्रा रैली निकाली गयी.

लेकटाउन समेत विभिन्न जगहों पर विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel