हुगली.
जिले के तारकेश्वर में तृणमूल कांग्रेस के विधायक रामेंदु सिंह राय के बयान से राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. संतोषपुर क्षेत्र में पार्टी के बैनर तले आयोजित एसआइआर विरोधी रैली और सभा में उन्होंने विपक्ष को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई तृणमूल का झंडा छुएगा, तो उसका हाथ काट लिया जायेगा. सभा में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी आम लोगों की सुरक्षा के लिए भाजपा के अत्याचारों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने ब्रिटिश शासन की तुलना भाजपा शासन से करते हुए कहा कि यदि बंगाल के असली मतदाताओं को विदेशी घोषित किया गया, तो बंगाल फिर से बिनय-बादल-दिनेश पैदा करेगा. रामेंदु सिंह राय ने यह भी कहा ‘ एसआइआर से बचने के लिए तृणमूल का झंडा पकड़ो, मुख्यमंत्री और अभिषेक बनर्जी की सभाओं में जाओ.’उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं, लेकिन अगर किसी ने टीएमसी के झंडे को हाथ लगाया, तो वह हाथ हमेशा के लिए काट दिया जायेगा.
इस विवादित बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है. भाजपा के आरामबाग जिला सचिव तारकनाथ साव ने कहा, तृणमूल कांग्रेस अब खुद अपने ही कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर काट रही है. विधायक अपनी छवि खराब कर रहे हैं और डर के कारण ऐसे बयान दे रहे हैं, क्योंकि 2026 में भाजपा की वापसी तय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

