अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका
संवाददाता, कोलकाताविधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की करीबी सहयोगी और हल्दिया से भाजपा की विधायक तापसी मंडल सोमवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. तापसी मंडल ने राज्य के ऊर्जा मंत्री अरूप विश्वास की मौजूदगी में यहां पार्टी मुख्यालय में तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह भाजपा के लिए एक झटका माना जा रहा है. पूर्व मेदिनीपुर मुख्य रूप से शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है और यहां बंदरगाह शहर हल्दिया स्थित है. संवाददाताओं से बातचीत में तापसी मंडल ने कहा कि बंगाल में विभाजन की राजनीति का वह कतई समर्थन नहीं करेंगी. उन्होंने कहा: मैंने भाजपा नेताओं से विभाजन की राजनीति नहीं करने का आग्रह किया था, लेकिन पार्टी ने उनके सुझावों पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील बंगाल में हमारा पहला कर्त्तव्य है, लोगों के विकास के लिए कार्य करना. हल्दिया क्षेत्र में वह लोगों का विकास नहीं कर पा रही थीं, इसलिए अब वह सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होकर इलाके का विकास करेंगी. तापसी मंडल ने बार-बार पार्टी बदलने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा: मैंने मुख्यमंत्री की विकासात्मक पहल का हिस्सा बनने का फैसला किया है. गौरतलब है कि तापसी मंडल ने कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार के रूप में 2016 में हल्दिया सीट से चुनाव में जीत हासिल की थी. 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद मंडल भी बीजेपी का दामन थाम लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है